Lok Sabha Election: 24 के घमासान के बीच जुबानी जंग जारी
सोनम May 09, 2024, 16:33 PM IST Lok Sabha Election: 24 के घमासान के बीच जुबानी जंग जारी 24 के घमासान के बीच जुबानी जंग भी जारी है। प्रियंका गांधी जहां एक के बाद एक बीजेपी पर हमले बोल रही है। तो वहीं स्मृति ईरानी भी लगातार पलटवार कर रही है।