Lok Sabha Election: जब हेमा मालिनी ने की गेहूं की कटाई
Lok Sabha Election: स्क्रीन पर दिख रही दो तस्वीरें देखिए. साल में भले ही 5 साल का फर्क आ गया हो. लेकिन हेमा मालिनी का वही पुराना चुनावी फोटो ऑप एक बार फिर देखा गया है. चुनाव आते हैं और हेमा गेहूं की फसल काटने पहुंच जाती है. भरी दोपहरी में साड़ी में गेंहू की फसल काटती हेमा मालिनी एक बार फिर ठीक चुनाव से पहले नज़र आई हैं. जैसी 2019 में दिखीं थी. धूप में खेतों के बीच कांजीवरम साड़ी में हेमा मालिनी के दोनों हाथ में गेहूं की लाक हैं और एक तरफ दराती भी पकड़ी है, और बाकायदा इसे लेकर वो पोज भी कर रही हैं.