Lok Sabha Election: मनोज तिवारी की हैट्रिक रोकेंगे कन्हैया ?
Lok Sabha Election: चुनावी मैदान में कब क्या हो जाए, कौन सी बाज़ी कहां पलट जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता. कुछ ऐसी ही बेहद दिलचस्प चुनावी जंग होने जा रही है. दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट सीट पर जहां मुकाबला दो पूर्वांचलियों के बीच है और ये कितना कड़ा होगा, इस पर सबकी निगाहें होंगी. क्योंकि दो बार के सांसद मनोज तिवारी का मुकाबला होने जा रहा है. फायर ब्रांड कन्हैया कुमार के साथ. वो कन्हैया कुमार जो दिल्ली से ही चर्चा में आए. दिल्ली से ही विवादों में घिरे और अब दिल्ली के चुनावी दंगल में भी उतर गए हैं. कांग्रेस ने कल जब उम्मीदवारों की नई लिस्ट का ऐलान किया तो उसमें कन्हैया कुमार का नाम भी शामिल था. यानि पिछले कुछ समय से बिहार की राजनीति में सक्रिय रहे कन्हैया कुमार की एंट्री अब दिल्ली की सियासत में भी हो गई है और अपने नाम का ऐलान होते ही कन्हैया ने ज़ुबानी वार भी शुरू कर दिए हैं.