Lok Sabha Election: चुनावी परीक्षा में पास होगा लालू परिवार ?
Lok Sabha Election: 2024 के लोकसभा चुनाव में ये एक ऐसा परिवार है, जो कभी विवादों में तो कभी चर्चा में लगातार बना हुआ है. ये परिवार है बिहार राजनीति के बड़े खिलाड़ी लालू यादव का कभी तेजस्वी मछली खाकर सुर्खियों में आते हैं. तो कभी परिवारवाद के आरोपों की वजह से विरोधियों के निशाने पर रहते हैं. और अब इस परिवार की चुनावी चक्की भी खूब चर्चा में है और इसकी वजह है ये वीडियो जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. इस वीडियो में राबड़ी देवी चक्की पीसती दिख रही हैं और साथ में उनकी बहू यानि तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री भी हैं.