Lok Sabha Security Breach Update: साज़िश में 6 आरोपी शामिल
Dec 13, 2023, 21:30 PM IST
संसद भवन की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. साजिश में कुल 6 लोग शामिल थे. 2 लोगों ने अंदर हंगामा किया. 2 ने बाहर हंगामा किया. दो लोग इस मामले में फरार हैं. एजेंसी तलाश में जुटी है. दिल्ली के बाहर से आए सभी 5 लोग गुरुग्राम में एक जगह रुक थे. गुरुग्राम में ललित झा नाम के शख्स के घर पर रुके थे सभी आरोपी. लोगों की पहचान हो चुकी है. छठवां आदमी कौन था उसकी पहचान नहीं हुई. एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक सब कुछ पूरी प्लानिंग के साथ किया गया.