Loksabha Chunav Opinion Poll: पंजाब में AAP-Congress अलायंस का क्या होगा?
Feb 29, 2024, 07:34 AM IST
पंजाब को लेकर ZEE NEWS और MATRIZE का ओपिनियन पोल क्या कहता है? आप और कांग्रेस के अलायंस के बाद सूबे में क्या I.N.D.I.A अलायंस को लाभ मिलेगा? पोल के मुताबिक पंजाब की कुल 13 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस-आप अलायंस को 8 सीटें मिल सकती हैं. इनमें से अकेले आप को 5 सीटें मिलने का अनुमान है.