Loksabha Election Opinion Poll: मराठा आरक्षण आंदोलन से किसका होगा फायदा?
Feb 29, 2024, 08:10 AM IST
Loksabha Election Opinion Poll: लोकसभा चुनाव के लिए जी मीडिया ने ओपिनियन पोल किया है। इस ओपिनियन पोल के रूझानों को देखकर कोई चौंक सकता है। महाराष्ट्र के ओपिनियन पोल में एनडीए को 48 में 45 सीटों मिलने का अनुमान है, वहीं इंडिया गठबंधन को 3 सीटें मिलती नजर आ रहा हैं।