Loksabha Election Opinion Poll: चंडीगढ़ अबकी बार किसे चुनेगा? BJP vs Congress | Hindi |
Feb 28, 2024, 20:00 PM IST
Zee News-MATRIZE Lok Sabha Opinion Poll: Zee News Matrize के ओपिनियन पोल के मुताबिक चंडीगढ़, अंडमान, गोवा और दादरा-नगर हवेली में NDA की जीत का अनुमान. लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. इसी बीच राजनीतिक कयासों का दौर शुरू हो चुका है और जल्द ही चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है. इसी बीच Zee News और MATRIZE का ओपिनियन पोल पेश किया जा रहा.