Loksabha Security Breach: `संग्राम` पर 14 लोकसभा सांसद सस्पेंड हुए
Dec 14, 2023, 15:45 PM IST
Loksabha Security Breach Update: बहुत बड़ी खबर सामने आई है, लोकसभा से 14 सांसद निलंबित कर दिए गए हैं. बता दें लोकसभा में लगातार हंगामे की वजह से ये फैसले लिया गया है. संसद में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं और सियासत भी शुरू हो चुकी है.