Taal Thok Ke: राम के वनवास पर क्यों उठाये जा रहे हैं सवाल?
Jan 04, 2024, 20:44 PM IST
Taal Thok Ke: अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन में बस 18 दिन हैं। अब तक ये सवाल उठाए जा रहे थे कि राम मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी क्यों कर रहे हैं? राम पर क्या बीजेपी का कॉपीराइट है? महाराष्ट्र में NCP के नेता जितेंद्र आव्हाड ने भगवान राम के वनवास पर ही सवाल उठा दिया. श्रीराम को मांसाहारी यानी नॉन-वेजीटेरियन बता दिया, और पूछा- 14 वर्ष तक जंगल में कोई मांस खाए बिना कैसे रह सकता है? राम मंदिर पर सवाल उठाने की भी रेस लगी हुई है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी आज इसमें एंट्री ली. अब तक तो उनके नेता सवाल उठा रहे थे। अब तेजस्वी ने भी बोला कि राम मंदिर बनने से क्या हो जाएगा? पैर कट जाएगा तो मंदिर जाओगे या अस्पताल? भूख लगेगी तो क्या मंदिर जाओगे? Taal Thok Ke में देखिए राम मंदिर पर बड़ी बहस.