Lords of War: जिनपिंग के कब्ज़े में बाइडेन के `ब्रह्मास्त्र`!
सोनम May 18, 2024, 22:44 PM IST रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को चीन की राजधानी बीजिंग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। अब सवाल ये खड़ा होता है कि पुतिन और जिनफिंग के बीच क्या सीक्रेट डील हुई है? क्या यूक्रेन से बड़ा 'ज्वालामुखी' दुनिया में फटने वाला है ? देखिए ज़ी न्यूज़ पर स्पेशल टेली वेब सीरीज।