Luksar Jail: नोएडा के लुक्सर जेल में वसूली का `खेल`!
Nov 23, 2023, 20:15 PM IST
Luksar Jail: नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है. नोएडा के लुक्सर जेल पर आरोप लग रहे हैं. कैदियों को प्रताड़ित करने का आरोप लग रहा है. साथ ही कैदियों के परिजनों से पैसे मांगने के भी आरोप लगे हैं.