Mukhtar Ansari यूपी के टॉप माफिया की बीवियां कहां गायब?
सोनम Apr 01, 2024, 22:09 PM IST अफ्शां अंसारी बीते कई महीनों से फरार चल रही है. गिरफ्तारी के डर से वो अपने शौहर माफ़िया मुख्तार अंसारी के जनाजे में भी नहीं पहुंची. यूपी के 2 बड़े माफिया मिट्टी में मिल गए. और उनकी मौत के बाद उनके परिवार की महिलाएं गायब हो गईं। अतीक की मौत के बाद उसकी पत्नी शाइस्ता और बहन आइशा नूरी फरार हैं. साथ ही अशरफ की पत्नी जैनब का भी कोई सुराग नहीं है। अब माफिया की लापता लेडीज की फेहरिस्त में अफ्शां अंसारी का नाम भी जुड़ गया। इन महिलाओं की लोकेशन तो मिलती है. मगर ये कभी नहीं मिलतीं. इन्हें पकड़ने के लिए आए दिन छापेमारी होती है मगर हर बार ये पुलिस को चकमा देकर भाग जाती हैं। 1 साल बीत जाने के बाद भी अतीक के परिवार की महिलाओं का कोई सुराग नहीं मिला है.