Harda Blast Update: एमपी के हरदा में धमाका, साज़िश या हादसा ?
सोनम Feb 07, 2024, 00:10 AM IST पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की वजह से कई लोगों की मौत हुई है. कई अभी भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है...कई ऐसे लोग हैं जो इस विस्फोट को कभी नहीं भूल पाएंगे...लेकिन कान में तेल डालकर सोता सरकारी सिस्टम हर चीज भूल जाता है...धमाका हुआ है तो सवाल भी सरकार और सिस्टम से ही पूछे जाएंगे...वाल ये है कि एक रिहायशी इलाके में पटाखा फैक्ट्री कैसे चल रही थी ? सवाल पूछा जाएगा कि अवैध पटाखा फैक्ट्री में इतना बारूद कैसे इकट्ठा था ?