Madhya Pradesh में कांग्रेस ने की हार स्वीकार
Dec 05, 2023, 02:15 AM IST
राजस्थान में कई दिग्गज हैं..जो सीएम पद की रेस में हो सकते है । सीएम चुनने से पहले मीटिंग का दौर भी चल रहा है । एमपी में भी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस हैं । यहां भी बीजेपी ने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया था । एमपी में सीएम की रेस में सबसे आगे शिवराज सिंह चौहान का नाम ही है । शिवराज सिंह चौहान बीते 18 सालों से मुख्यमंत्री हैं हालांकि बीजेपी के पास दावेदारों की कमी नहीं है । इन चेहरों में से कोई सीएम बनेगा या फिर बीजेपी किसी और का नाम सामने कर सबको चौंका देगी, कोई नहीं जानता.