Madhya Pradesh: सू-सू कांड पर सम्मान वाली सियासत, शिव `राज` में अत्याचार पर लीपापोती।
Jul 08, 2023, 17:56 PM IST
Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के सीधी सू-सू कांड पर सियासत हो रही है। अब आरोपी प्रवेश शुक्ला पर की जा रही सख्ती पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं कहा जा रहा है कि पीड़ित को क्यों नहीं बोलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।