Madrasa Controversy: सरकार के हिसाब से चलेंगे मदरसे- BJP
सोनम Aug 19, 2024, 16:04 PM IST Madrasa Controversy: मौलानाओं की चेतावनी के बाद हिंदुओं ने मोर्चा संभाला. मध्य प्रदेश में मदरसों पर महाभारत जारी है. उलेमा बोर्ड का कहना है कि हिंदू बच्चे मदरसों में पढ़ेंगे. बीजेपी ने उलेमा बोर्ड पर निशाना साधा. हिंदू बच्चों को मौलवी नहीं बनने दिया जाएगा.