Umesh Pal Case Update: Jhansi पहुंचा Atiq Ahmed का काफिला, Prayagraj के CJM Court में होगी पेशी
Apr 12, 2023, 10:04 AM IST
उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है। आज प्रयागराज के CJM कोर्ट में अतीक की पेशी होने जा रही है। इस बीच यूपी के झांसी पहुंच चुका है अतीक का काफिला। बता दें कि प्रयागराज पुलिस अतीक के खिलाफ 14 दिन की रिमांड के लिए अर्ज़ी दाखिल करेगी।