Dhoomanganj Thane में सवालों के बौछार के बीच गुजरी Mafia Atiq की रात, पूछताछ के दौरान दिखा चिंतित
Apr 14, 2023, 08:59 AM IST
उमेश पाल हत्याकांड मामले में गुरुवार को प्रयागराज की CJM Court ने Mafia Atiq Ahmed और भाई Ashraf को 4 दिन की पुलिस रिमांड जिसके चलते अब 4 दिन तक अतीक से पूछताछ कर सकेगी प्रयागराज पुलिस। वहीं असद के एनकाउंटर के बाद धूमनगंज थाने में सवालों की बौछार के बीच गुज़री माफिया अतीक की रात।