नूंह-मेवात में फिर महाभारत ! हिंदू पंचायत में हो गया फैसला ?
Aug 13, 2023, 00:06 AM IST
हरियाणा में नूंह-पलवल बॉर्डर पर हिंदू समाज की महापंचायत होने वाली है । रविवार को सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली इस महापंचायत में अलग-अलग जगहों से संत जुटेंगे । वीएचपी, बजरंग दल समेत हिंदू समाज के प्रतिनिधि जुटेंगे । 500 गांवों को चिट्ठी लिखी गई है कि लोग जुटें । इस हिंदू महापंचायत का मकसद है 31 जुलाई को अधूरी रही ब्रज मंडल यात्रा को पूरी करना । हिंदू पक्ष की कोशिश है कि 28 अगस्त को ये यात्रा फिर से निकाली जाए । लेकिन अंतिम मुहर महापंचायत के दौरान ही लगनी है । आगे का एजेंडा महापंचायत के जरिए तय होगा।