भ्रष्टाचार की लड़ाई, `महादेव` पर आई !
Nov 04, 2023, 20:10 PM IST
![]()
बीजेपी ने बेटिंग एप का लेकर छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन्होंने महादेव को भी नहीं छोड़ा । ये 30 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार है । केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि आरोपी असीम दास से बघेल ने सीधे पैसे लिये हैं, स्मृति ईरानी ने कहा कि ईडी के मुताबिक बघेल को 508 करोड़ रुपये मिले....पीएम मोदी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा है। दो दिन पहले ही रायपुर में बड़ी कार्रवाई हुई हैं। लूट के इसे पैसे से कांग्रेस नेता अपने घर भर रहे हैं। ये पैसा पकड़े जाने के बाद यहां के सीएम क्यों बौखला रहे हैं। अब कांग्रेस धमकी दे रहे है। हर दिन मैं दो ढाई किलो गाली खाता हूं। कांग्रेस ने गरीब को धोखे के अलावा कुछ नही दिया। बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस बिफरी हुई है..कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि बीजेपी का काम सिर्फ डराना लेकिन छत्तीसगढ़ डरने वाला नहीं है, जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी बदले की राजनीति करती है, वहीं भूपेश बघेल ने कहा कि इससे बड़ा मजाक और दूसरा नहीं हो सकता है...जबकि टी एस सिंह देव ने कहा कि अगर बीजेपी के आरोपों में दम है तो साबित करे...कुल मिलाकर बीजेपी हमलावर है तो कांग्रेस पूरी तरह से आत्मरक्षा के लिए पलटवार कर रही है