Ahwahan Akhara...इतिहास जान चौंक जाएंगे!
Dec 22, 2024, 23:08 PM IST
अखाड़ा शब्द सुनते ही आपके मन में पहला सवाल क्या आता है? दीन दुनिया से विरक्त, अपनी धुन में रमे साधु संतों की टोली? साधुओं की इस टोली की भेष भूषा देखकर आपके मन में और भी कई विचार आते होंगे, उसे आप थोड़ी देर के लिए स्थिर कर लीजिए. और अगले 20 मिनट में समझने की कोशिश कीजिए सनातन धर्म के अखाड़ों का वो इतिहास, वो पुराण जिसमें धर्मरक्षा के लिए जान तक लुटा देने जैसी गाथाएं सिमटी है. इस खास सीरीज में आप देखेंगे, अखाड़ों की उत्पति कैसे हुई, इन्हें बनाने का मकसद क्या था और महाकुंभ में ये कैसे आज भी अपनी परंपरा का पालन करते हैं. इस सीरिज के पहले एपिसोड में देखिए, आज से 1500 साल पहले बने पहले अखाड़े की कहानी, जिसे नाम दिया गया था- आवाहन अखाड़ा...