`धर्म का धंधा...`महंत राजूदास का बड़ा बयान
Dec 26, 2023, 19:18 PM IST
एक होता है फैशन जैसे किसी ज़माने में देवानंद और साधना के हेयर कट का था। जैसे किसी ज़माने में बेल-बॉटम और बैगी पेंट का था। और एक होता है सियासी फ़ैशन जैसे आजकल चल रहा है, हिन्दू धर्म को गाली देने का। पांच हज़ार साल पुराना है सनातन। सबसे पुराना है हिन्दू धर्म। क्या आपने कभी सोचा है कि हिन्दू, हिन्दुत्व और हिन्दी को आजकल इतनी गालियां क्यों दी जा रही हैं?