Maharashtra Cabinet Expansion Update: महाराष्ट्र कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के नाम
Dec 15, 2024, 14:54 PM IST
महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार का आज पहला कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है... नागपुर के राजभवन में आज शाम 4 बजे राज्यपाल... विधायकों को मंत्रीपद की शपथ दिलाएंगे... जो मंत्री बनेंगे उनको फोन भी आने शुरू हो गए हैं... सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की ओर से... चंद्रशेखर बावनकुले, गिरीश महाजन , चंद्रकांत पाटिल , जय कुमार रावल , पंकजा मुंडे, पंकज भोयर, राधाकृष्ण विखे पाटिल , मंगल प्रभात लोढ़ा, शिवेंद्र राजे भोंसले , मेघना बोर्डिकर,नितेश राणे मंत्री बनेंगे... जबकि शिवसेना की ओर से...संजय सिरसाठ , उदय सामंत , शंभुराजे देसाई , गुलाबराव पाटिल , भारत गोगवाले, संजय राठौड़, आशीष जयसवाल , प्रताप सरनाईक , योगेश क़दम। प्रकाश आबिट्कर का मंत्री बनना तय माना जा रहा है... अजित पवार की एनसीपी की तरफ से छगन भुजबल , अदिति तटकरे , नरहरि झिरवाल, बाबासाहब पाटिल, हसन मुशरिफ़, दत्ता भरने, अनिल पाटिल मंत्री बनाए जा सकते हैं...