महाराष्ट्र में `जोड़तोड़` की सियासत!
सोनम Jul 12, 2024, 18:40 PM IST Maharashtra MLC Elections 2024 Result LIVE Updates: महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन आज एमएलसी चुनाव के लिए मतदान जारी है। वोटिंग जारी है और आज ही नतीजे आएंगे. महाराष्ट्र में साफ़ हो जाएगा कि अजित पवार, शरद पवार, एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे में से किसके खेमे में सेंध लगी है.