Maharashtra New CM Update: एकनाथ शिंदे ने क्यों कर दिया सरेंडर?
Nov 28, 2024, 10:16 AM IST
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के फैसले पर एकनाथ शिंदे ने गेंद बीजेपी के पाले में फेंक दी...दो टूक कहा ना नाराज हूं और ना ही कोई जिद है...यानी एकनाथ शिंदे पूरे सरेंडर के मूड के साथ मीडिया के सामने आए थे. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद पर अपने मोह को कुछ कम करने के संकेत दे दिए हैं...बोले ना छिपा था...ना कोई गोलबंदी कर रहा था..जो पीएम मोदी तय कर देंगे वो स्वीकार है...BJP अपना मुख्यमंत्री बनाए.