Maharashtra Political Crisis: शिंदे गुट के विधायकों पर फैसला सुन भड़के संजय राउत
सोनम Jan 11, 2024, 00:12 AM IST स्पीकर नार्वेकर ने शिवसेना पर शिंदे गुट के दावे पर मुहर लगा दी है। यानी शिवसेना पर उद्धव गुट का कोई अधिकार नहीं है। स्पीकर नार्वेकर के फैसले में दूसरी बड़ी बात ये है, कि शिंदे गुट के 16 विधायक योग्य हैं। यानी उनकी सदस्यता बरकरार रहेगी। दरअसल, शिवसेना के चीफ Whip सुनील प्रभु ने शिंदे गुट के 16 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की याचिका लगाई थी। जिसका आधार ये था कि 21 जून 2022 को जब शिवसेना की मीटिंग बुलाई गई थी। तब ये 16 विधायक Whip जारी होने के बावजूद Absent रहे