Mahua Moitra Parliament: महुआ पर रिपोर्ट, सांसदी पर चोट ? | Cash For Query
Dec 08, 2023, 12:13 PM IST
Mahua Moitra Parliament: TMC सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट आज लोकसभा में पेश होगी. बीजेपी ने आज लोकसभा में अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है. समझा जा रहा है कि एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट स्वीकार करने को लेकर अगर वोटिंग की नौबत आ सकती है. इसलिए बीजेपी ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है. महुआ मोइत्रा का कहना है कि मां दुर्गा आ गई है, देखते हैं क्या होता है. महुआ मोइत्रा का कहना है कि अब आप महाभारत का रण देखेंगे.