Mahua Moitra Suspended: संसद से महुआ मोइत्रा का `लॉग OUT` | Cash For Query Case
Dec 08, 2023, 17:54 PM IST
Mahua Moitra Suspended From Lok Sabha: कैश फॉर क्वेरी विवाद में TMC सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है. महुआ पर पैसे लेकर लोकसभा में सवाल पूछने और संसदीय आईडी का लॉग-इन, पासवर्ड साझा करने का आरोप है. 15 अक्टूबर को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इस मामले में लोकसभा स्पीकर से शिकायत की थी, जिसके बाद मामले को एथिक्स कमेटी को सौंप दिया गया था, वहीं एथिक्स कमेटी ने जांच कर 10 नवंबर को रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर को सौंपी, जिसे आज लोकसभा में पेश किया गया. वहीं एथिक्स कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में महुआ को अनैतिक व्यवहार का दोषी पाया और उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की, जिसे करीब एक घंटे चली बहस के बाद लोकसभा स्पीकर ने स्वीकार कर लिया. इस दौरान विपक्ष लोकसभा में कई बार हंगामा भी करता रहा. विपक्ष की मांग की महुआ मोइत्रा को बोलने का मौका दिया जाए लेकिन स्पीकर ने ऐसा नहीं किया.