Mahua Moitra Suspended: महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द, लोकसभा से हुई निष्कासित
Dec 08, 2023, 16:06 PM IST
Cancel Mahua Moitra's Lok Sabha Membership: बड़ी खबर आ रही है, महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द हो गई है. लोकसभा से महुआ मोइत्रा निष्कासित कर दी गईं हैं. बता दें महुआ पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में मंज़ूर हो गई है.