Mizoram Railway Bridge Collapses 17 killed: मिजोरम में पुल गिरने से बड़ा हादसा, 17 की मौत
Aug 23, 2023, 13:07 PM IST
मिजोरम में बैराबी को सायरांग से जोड़ने वाले कुरुंग नदी पर बनने वाला रेलवे पुल टूट गया है. इसमें अबतक 17 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. अभी करीब 30 लोगों के मलबे में फसे होने की खबर है. हादसा आज सुबह 10 बजे हुआ. मरने वाले सभी पुल बनाने वाले मजदूर हैं. रेस्क्यू आपरेशन जारी है.