गंगोत्री नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा
सोनम May 31, 2024, 19:56 PM IST उत्तरकाशी गंगोत्री हाईवे के पास डबरानी में अचानक चट्टान टूट गई, जिसके नीचे कुछ लोग दब गए. खबर मिलेते ही राहत एवं बचाव टीमें मौके पर पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार डबरानी के पास पहाड़ी में आग भी लगी है. जिस जगह से चट्टान टूटी है.