हमास चीफ के घर IDF का बड़ा हमला
Nov 04, 2023, 23:51 PM IST
हमास से युद्ध के 29वें दिन इज़रायल ने बहुत बड़ा बदला लिया है.इज़रायल ने गाज़ा में हमास के गॉडफादर इस्माइल हानिया के घर पर मिसाइल अटैक कर तबाह कर दिया है. हमास के बड़े कमांडरों को ढेर करने के बाद अब इज़रायली सेना 7 अक्टूबर को नरसंहार की स्क्रिप्ट लिखने वाले मास्टरमाइंड को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. हमास के आतंकी इजरायल के हमलों से बचने के लिए एंबुलेंस का भी सहारा ले रहे हैं। लेकिन इजरायल की सेना उन्हें एंबुलेंस से भी ढूंढ-ढूंढ कर मार गिराने का दावा कर रही है। इजरायल के मुताबिक हमास के आतंकी इसी तरह से एंबुलेस की आड़ में बच कर भागने की कोशिश करते हैं।