कुलगाम में भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच बड़ी मुठभेड़
Jun 27, 2023, 23:44 PM IST
Indian Army Big Operation in Kashmir: भारतीय सेना चुन-चुनकर घाटी में आतंकियों को मार रही है. कुलगाम में सेना ने आदिल नाम के आतंकी का एनकाउंटर कर दिया है. जिसके बाद कुलगाम में अब भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है.