बूंद-बूंद पानी को तरसी दिल्ली!
दिल्ली में जल संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी कई इलाकों में पानी की किल्लत है. वहीं जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट भी सख्त है. आज सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर उन्होंने अपनी याचिका में खामियों को ठीक नहीं किया तो हम इस तकनीकी आधार पर याचिका खारिज करने का आदेश दे देंगे. जाहिर तौर पर दिल्ली सरकार पर सवाल उठना लाजिमी है. वहीं आतिशी ने एलजी से मुलाकात की और एलजी से हरियाणा सरकार से बात करने का अनुरोध किया. वहीं जल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन भी किया. सवाल यही है कि जनता को पानी चाहिए या सियासत. सवाल ये भी पानी की किल्लत की बड़ी वजह बर्बादी है क्या.