Maldives India Row: मालदीव का विकल्प...लक्षद्वीप का `संकल्प`
सोनम Jan 08, 2024, 00:42 AM IST मालदीव के खिलाफ बायकॉट अभियान चल रहा है। कैसे मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद मालदीव की नई सरकार बौखलाई हुई है । मालदीव में सरकार और विपक्ष में ठन गई है । भारत के दबाव में मालदीव के भारत विरोधी तीन मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई है। मालदीव में भारतीय पर्यटक आना बंद कर दें तो कैसे उसकी हालत खराब हो सकती है।