Maldives India Controversy: हिंदुस्तान में एकजुट...मालदीव में `फूट`
Jan 08, 2024, 19:46 PM IST
मालदीव के मंत्रियों और अफसरों ने भारत और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जो भी कुछ कहा था. वो मालदीव के लोगों को भी पसंद नहीं आया. मालदीव के नेता तो अपनी ही सरकार को भारत से माफी मांगने को कह रहे हैं, यहां तक कि भारत के अपमान पर मालदीव की सरकार में ही फूट पड़ गई है.