कंगना रनौत के किसान पर दिए बयान से देश में फिर से राजनीति गरमा गई
Sep 25, 2024, 14:27 PM IST
बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के किसान पर दिए बयान से देश में फिर से राजनीति गरम हो चुकी है. इसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 750 किसानों की शहादत के बाद भी किसान विरोधी बीजेपी और मोदी सरकार को अपने घोर अपराध को अहसास नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि फिर से तीन काले किसान-विरोधी कानूनों को फिर से लागू होने की बात की जा रही है.