फोटो शूट करवाते हैं लेकिन मणिपुर जाने का वक्त नहीं- मोदी पर ये क्या कह गए मल्लिकार्जुन खरगे
Jan 06, 2024, 14:23 PM IST
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब विपक्ष ने संसद में देश से जुड़े मुद्दे उठाने की कोशिश की तो उन्हें बोलने नहीं दिया. और उनके सांसदों को निलंबित किया गया. प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री हर जगह जाते हैं. फोटो शूट करवाते हैं. लेकिन उन्हें मणिपुर जाने का वक्त नहीं है. देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया.