PM पद के दावेदार को लेकर Mamata Banerjee का बड़ा दावा, `INDIA होगा पीएम का चेहरा
Aug 31, 2023, 07:37 AM IST
Mamata Banerjee on PM Face: विपक्षी दल का PM पद का उम्मीदवार कौन होगा, इस पर रोक लगाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि "प्रधानमंत्री का चेहरा गौण है" और "प्रधानमंत्री का चेहरा INDIA होगा'. वहीं ममता बनर्जी ने कहा, "हमने पीएम के चेहरे पर कोई बातचीत नहीं की है। हम सभी एक जैसे हैं और इंडिया परिवार के सदस्य हैं। हम अपने देश को बचाना चाहते हैं। पीएम का चेहरा कौन होगा यह गौण है। पीएम का चेहरा इंडिया होगा।" अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में।