I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में ममता क्यों नहीं हो रही हैं शामिल?
लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के तहत आज 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग जारी. जिसमें वाराणसी सीट भी शामिल है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. लिहाजा अब 24 की लड़ाई अंतिम दौर में पहुंच गई है. वहीं दूसरे तरफ I.N.D.I.A गठबंधन दल की अहम बैठक हैं जिसमें ममता बनर्जी शामिल नहीं हो रही है और इस बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि अगर गठबंधन की सरकार बनती है तो राहुल गांधी पीएम पद के लिए उनकी पहली पसंद हैं लेकिन सवाल ये कि क्या गठबंधन के दूसरे दल राहुल गांधी के नाम पर राजी होंगे. विपक्ष का दावा ये भी है कि वो 300 सीटें जीत कर सरकार बनाने जा रही है.