UCC: मुस्लिम वोट बैंक को खुश करने के लिए UCC पर ममता बनर्जी का ऐलान? TMC प्रवक्ता को सुनिए
Aug 21, 2023, 22:46 PM IST
अब बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने UCC में फिर से प्राण फूंके। ये वादा करके कि उनके होते हुए UCC आ ही नहीं सकता।..I.N.D.I.A. अलायंस के एक और पार्टनर JDU ने भी माहौल बनाया है कि मोदी फिर से आ गए तो संविधान ही बदल डालेंगे..।