ममता का PM Modi पर पलटवार-विचारधारा भूले PM, बिना तर्क के बात करते हैं मोदी
Aug 12, 2023, 16:22 PM IST
Mamata Breaking: बंगाल के सीएम ममता बनर्जी ने PM Modi के आरोपों पर पलटवार किया है, ममता ने कहा कि पीएम मोदी अपनी विचारधारा भूल चुके है, PM बिना तर्क की बात करते हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने बंगाल हिंसा को लेकर ममता सरकार को घेरा था।