बम, बंदूक और बारूद की ढेर पर बंगाल!
सोनम Jun 06, 2024, 21:06 PM IST चुनाव खत्म होने के बाद भी पश्चिम बंगाल बम, बंदूक और बारूद की ढेर पर खड़ा है...। चुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घर-बार छोड़ दिया..आखिर वो कौन हैं..जिनकी वजह से बीजेपी कार्यकर्ता दहशत में हैं ? रिपोर्ट देखिए...।