ममता बंगाल को कश्मीर और नीतीश `बिहार` को `बंगाल` बना देंगे- Giriraj Singh
Apr 04, 2023, 17:45 PM IST
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल और बिहार में हुई हिंसा के बाद दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों पर बेहद गंभीर आरोप लगा दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी West Bengal को कश्मीर बना रही है. तो नीतीश कुमार बिहार को बंगाल बना रहे है.