Manipur Breaking: मणिपुर हैवानियत केस में बड़ी खबर-घटना का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Jul 20, 2023, 11:50 AM IST
Manipur Breaking: मणिपुर हैवानियत केस में बड़ी खबर आ रही है, पुलिस ने वीडियो के वायरल होने के बाद घटना के मुख्य आरोपी खुयरेस हेरादास को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी खुयरेस हेरादास भी महिला के साथ हैवानियत वाले वीडियो में दिख रहा था।