Manipur बन गया 1990 वाला `कश्मीर`..लोगों ने छोड़ दिया आशियाना
Jun 26, 2023, 16:54 PM IST
Manipur Violence Latest News Update: मणिपुर के हालात बेहद गंभीर होते जा रहे हैं. मणिपुर में आशियानों में रहने वाले लोग अब बेघर हो चुके है. राजधानी इम्फाल में रिलीफ़ कैंप में गर्भवती महिलाएं रह रही हैं. रिलीफ़ कैंप में ही बच्चे पैदा हो रहे हैं. Zee News पर देखिए मणिपुर पीड़ितों पर हमारी यह गंभीर रिपोर्ट.