Manipur Peace Accord: मणिपुर पर शाह की `चाणक्य नीति` हो गया बड़ा खेल!
Nov 30, 2023, 16:47 PM IST
Amit Shah on UNLF: मणिपुर के सबसे पुराने विद्रोही संगठन यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (UNLF) ने सरकार के साथ शांति समझौते पर दस्तखत किए हैं. जिसके बाद ये संगठन हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने पर सहमत हो गया है। UNLF ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और मणिपुर सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समझौते पर साइन किए । UNLF ने ये फैसला केंद्र सरकार की ओर से ग्रुप पर कई साल पहले लगे बैन को बढ़ाने के बाद लिया। केंद्र सरकार ने 13 नवंबर 2023 को मणिपुर के UNLF सहित कुल पांच उग्रवादी ग्रुप्स पर लगे बैन को पांच साल बढ़ा दिया था।