Manipur Violence: मणिपुर पीड़िता के पति ने बयां किया दर्द- `पत्नी को निर्वस्त्र कर किया रेप`
Jul 23, 2023, 07:56 AM IST
ज़ी न्यूज़ पर मणिपुर पीड़िता के पति ने अपना दर्द बयां किया. 4 मई को हमला कर दिया गया. घर जला दिया गया. जो घर में सामान था वो उठाकर ले गए. बकरी, मुर्गा, जो भी पालतू जानवर थे उन्हें मार दिया. ये मैतई लोग थे. हमने सबको तो नहीं पहचाना वो लोग दूर से आए थे.