Manipur violence: जांच के लिए CBI ने बनाई स्पेशल SIT, मणिपुर जाएंगे Himanta Biswa Sarma
Jun 10, 2023, 11:05 AM IST
मणिपुर के खोकेन गांव में उग्रवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई है. गोली लगने से 2 लोग घायल हो गए. हिंसा की जांच के लिए CBI ने स्पेशल SIT बनाई. मामले में 6 FIR दर्ज की गई हैं.